Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
विरोध के बीच फेसबुक ने ‘आपत्तिजनक पोस्ट’ को लेबल करने का किया फैसला - Sabguru News
होम World Europe/America विरोध के बीच फेसबुक ने ‘आपत्तिजनक पोस्ट’ को लेबल करने का किया फैसला

विरोध के बीच फेसबुक ने ‘आपत्तिजनक पोस्ट’ को लेबल करने का किया फैसला

0
विरोध के बीच फेसबुक ने ‘आपत्तिजनक पोस्ट’ को लेबल करने का किया फैसला

वाशिंगटन। फेसबुक के कार्यकारी निदेशक मार्क जुकरबर्ग ने शनिवार को कहा कि उनकी कंपनी विवाद या नुकसान की आशंका वाले उन पोस्ट को ‘आपत्तिजनक पोस्ट’ के तौर पर लेबल करेगी जिन्हें महत्वपूर्ण समाचार (न्यूज वैल्यू) होने के कारण हटाया नहीं जा सकता।

कंपनी ने यह फैसला सोशल मीडिया पर कंटेंट की गुणवत्ता को सुधारने के लिए बढ़ते दबाव के बीच किया है। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भी पोस्ट इसमें शामिल है।

एक मीडिया संस्थान के मुताबिक 90 से अधिक विज्ञापनदाताओं ने इस साइट का बहिष्कार करने का फैसला किया। अमरीका में चुनावी ध्रुवीकरण काल का हवाला देते हुए उपभोक्ता वस्तु बनाने वाली बड़ी कंपनी यूनिलीवर भी शुक्रवार को इस सूची में शामिल हो गई।

जुकरबर्ग ने कहा कि उनकी कंपनी ‌विभिन्न समुदाय के बीच नस्ल और आव्रजन की स्थिति के आधार पर भेदभाव करने वाले सभी विज्ञापनों को खतरनाक मानकर उन पर प्रतिबंध लगाएगी। इसके अलावा वह किसी राजनेता के कंटेंट को भी हटा सकता है, अगर उससे हिंसा भड़कने या मतदान के प्रभावित होने की आशंका हो। उन्होंने कहा कि कंपनी इस श्रेणी के बाहर पाए जाने वाले कंटेंट पर ‘आपत्तिजनक’ का लेबल लगा देगी।