कोलकाता। टॉलीवुड कलाकार से राजनेता बनी तृणमूल कांग्रेस सांसद शताब्दी राय ने बुधवार को दावा किया कि उन्होंने ब्रांड एंबेसडर के रूप में घोटालेबाज और दागी शारदा समूह से प्राप्त 30 लाख 64 हजार रुपए का बैंक ड्राफ्ट प्रवर्तन निदेशालय के साल्ट लेक कार्यालय को लौटा दिया है।
पश्चिम बंगाल के वीरभूम से दो बार सांसद रहीं शताब्दी ने जुलाई के अंत में दोनों केंद्रीय एजेंसियों ईडी और केंद्रीय जांच ब्यूरो से कहा था कि वह शारदा समूह से ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर मिली रकम लौटाना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि वह बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की तरह पैसा वापस लौटाना चाहती थीं।
मिथुन ने शारदा समूह से पैसों के लेनदेन की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी को एक करोड़ से अधिक की राशि लौटाई है। शारदा समूह की ओर से किया गया बड़ा चिट फंड घोटाला वर्ष 2013 में सामने आया था, जब इसने निवेशकों के पैसे लौटाने से इन्कार कर दिया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शताब्दी ने अपने वकीलों से परामर्श के बाद बैंक ड्राफ्ट के जरिये ईडी को 30 लाख 64 हजार रुपए लौटाए तथा ईडी कार्यालय को इस संबंध में मेल भी भेजा।
राय चाहती हैं कि शारदा समूह से टीडीएस काटकर हासिल रुपयों को उसके निवेशकों को लौटा दिया जाए। रिपोर्ट के मुताबिक ईडी चाहता था कि शताब्दी का बैंक एकाउंट जब्त कर यह रकम निकाली जाए। केंद्रीय जांच एजेंसियों ने शारदा और रोज वैली मामलों में शताब्दी से कई बार पूछताछ की है।
इससे पहले वर्ष 2015 में तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद मिथुन चक्रवर्ती ने शारदा समूह से हासिल 1.19 करोड़ रुपए बैंक ड्राफ्ट के जरिये ईडी को लौटाया था।