अजमेर। राजस्थान में अजमेर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र में दिल्ली से आए दल ने स्थानीय पुलिस की सहायता से बॉयज हाॅस्टल की आड़ में नकली कैप्सूल बनाने वाले कारखाने का भंडाफोड़ करके भारी मात्रा में नकली कैप्सूल बरामद किए हैं।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि दिल्ली के साकेत न्यायालय के आदेश पर दिल्ली से आए पांच सदस्यीय दल ने आदर्श नगर पुलिस की सहायता से बड़लिया चौराहे पर स्थित विनायक बॉयस हॉस्टल पर दबिश देकर गलत तरीके से ट्रेडमार्क का उपयोग करके बनाए गए नकली कैप्सूलों का जखीरा बरामद किया। साथ ही मशीनें, रैपर्स, पैकिंग के सामान आदि भी बरामद किए गए।
दिल्ली से आए दल के वकील मयंक मनी ने बताया कि नोएडा स्थित देव फार्मसी के समकक्ष नकली फैक्ट्री चलाकर पारुल जीवन कैप्सूल का यहां निर्माण करके व्यापार किया जा रहा था। इस कैप्सूल को इम्यूनिटी पावर के रूप में प्रचारित कर पूरे देश में सप्लाई का काम चल रहा था।
इस व्यापार से ओमप्रकाश शर्मा नाम का व्यक्ति जुड़ा बताया जा रहा है जो मौके पर नहीं मिला, लेकिन दल ने लाखों की तादाद में नकली कैप्सूल जब्त किए हैं।