Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
‘फेयर एंड लवली’ अब नहीं रहेगी ‘फेयर’ बदलेगा नाम - Sabguru News
होम Business ‘फेयर एंड लवली’ अब नहीं रहेगी ‘फेयर’ बदलेगा नाम

‘फेयर एंड लवली’ अब नहीं रहेगी ‘फेयर’ बदलेगा नाम

0
‘फेयर एंड लवली’ अब नहीं रहेगी ‘फेयर’ बदलेगा नाम

नई दिल्ली। एफएमसीजी क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान यूनीलीवर ने गोरेपन की क्रीम के नाम से प्रचारित अपनी फेयरनेस क्रीम ‘फेयर एंड लवली’ के नाम से ‘फेयर’ हटाने की घोषणा की है।

कंपनी ने बीएसई को गुरुवार को यह जानकारी दी कि क्रीम को नया नाम नियामक की मंजूरी के बाद दिया जाएगा। अगले कुछ महीने में कंपनी ने क्रीम का नाम बदले जाने की उम्मीद जताई है। कंपनी ने कहा कि सौंदर्य को व्यापक रुप में लेने के ब्रांड के फैसले के तहत यह कदम उठाया गया है। कंपनी त्वचा के सभी रंगों को एक समान महत्व देने के लिए प्रतिबद्ध है।

कंपनी ने बताया कि ब्रांड ने क्रीम के लाभ से गोरेपन को पिछले साल की शुरूआत से ही प्रचारित करना बंद कर दिया था। अब इसके प्रचार में चमक, समान स्किन टोन, स्किन क्लैरिटी आदि के नाम लिए जाते हैं। फेयर एंड लवली के पैकेट से त्वचा की रंगत को कम करने वाला चित्र भी हटा दिया गया है।