झुंझुनूं। राजस्थान झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ में पुलिस के विशेष दल ने नकली घी बनाने के कारखाने पर छापा मारा तो यह देखकर हैरान रह गया कि रिफाइंड तेल में फिनाइल, टायलेट क्लीनर और बर्तन साफ करने के साबुन का मिलाकर नकली घी बनाया जा रहा था।
डीएसपी आरपी शर्माने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि सूरजगढ़ कस्बे में नकली घी की फैक्ट्री है। जिसमें नकली घी बनाकर जिलेभर में उसकी सप्लाई की जा रही है।
इस पर जिला विशेष दल ने सूरजगढ़ पुलिस और क्यूआरटी के सहयोग से वार्ड 10 में एक मकान पर छापा मारकर वहां मात्रा में नकली घी, ब्रांडेड कंपनियों के रैपर, डिब्बों में नकली घी बरामद करके मौके से एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ के बाद उसके गोदामों एवं जिन व्यापारिक प्रतिष्ठानों को इस घी की आपूर्ति की जाती थी, वहां भी कार्रवाई की गई।
सूत्रों ने बताया कि पकड़े गए युवक से प्रारंभिक पूछताछ के दौरान उसने झुंझुनू, चिड़ावा, पिलानी, बुहाना, सूरजगढ़, सिंघाना सुलताना सहित हरियाणा में माल की आपूर्ति किया जाना बताया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।