अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस ने चोरी की बाइक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि मोटरसाईकिल चोरी की बढती वारदातों की रोकथाम के लिये चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जालूकी रोड़ पर मेव बोर्डिंग मस्जिद के सामने पहुंच कर नाकाबन्दी शुरू की गयी। इस दौरान नाकाबन्दी जालूकी की तरफ से एक मोटर साईकिल आयी जिसको चैक किया तो उसका चालक सकपका गया। आरोपियों की पहचान सुबीन खान मेव उम्र 24 वर्ष, धीरी उर्फ धीरज एवं रामवीर मीना निवासी खुद्ल्लया का बास तन बडौली थाना लक्ष्मणगढ जिला अलवर के रूप में हुई।
प्रकरण हाजा में वाछित आरोपीयान की तलाश इलाका थाना गैर इलाका थाना सरगर्मी से की गई। दौराने तलाश मुखबीर की सुचना पर मुलजिम धीरी उर्फ धीरज पुत्र बाबूलाल उर्फ काडू ब्राह्मण निवासी गांवडी थाना लक्ष्मणगढ़ जिला अलवर व रामवीर पुत्र प्रभू मीना निवासी खुडयाना थाना कठूमर जिला अलवर को गिरफतार किया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी चोरी की मोटरसाईकिलों के इंजन एवं चेचिस नम्बर बदलकर बेचते है। पुलिस ने चोरी की तीन बाइक बरामद की गयी। पुलिस आरोपियों से पुछताछ कर रही है।