सूरत। महंगी कारें और मकान को बतौर दीवाली बोनस अपने कर्मियों को देने के लिए मशहूर गुजराती हीरा व्यापारी सावजी ढोलकिया की कंपनी हरेकृष्ण एक्सपोर्ट्स ने उनके नाम पर फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया पर धोखाधड़ी करने से जुड़ा एक मामला दर्ज कराया है।
दरअसल उनके नाम से जुड़े कुछ फर्जी फेसबुक अकाउंट खोल कर इन पर मात्र साढ़े आठ हजार रूपये जमा करने पर कार दिये जाये का दावा करने की बात सामने आने पर यह मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि कंपनी के एचआर और एडमिन मैनेजर तिलकराज ने एक शिकायत यहां क्राइम ब्रांच के सायबर सेल में दर्ज कराई है। ढोलकिया ने गत 25 अक्टूबर को यहां एक कार्यक्रम में अपने 600 कर्मियों को कारें बतौर बोनस दी थी। उस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये शिरकत की थी।
पिछले कुछ साल में यह कंपनी 1800 कर्मियों को इसी तरह कार और तीन से चार सौ को मकान जबकि पांच से छह सौ को गहने बोनस के तौर पर दे चुकी है।