अजमेर। राजस्थान में अजमेर की गांधीनगर थाना पुलिस ने आज एक फर्जी आईपीएस बनकर ठगी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया।
जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश शर्मा ने बताया कि किशनगढ़ टूंकड़ा रोड निवासी पाबूराम जाट ने सूचना दी कि एक व्यक्ति मुझे क्राइम ब्रांच का एसपी बनकर फोन कर रहा है और स्वयं का नाम राजवीर सिंह बताते हुए रुपए के लिए परेशान कर रहा है।
पुलिस ने तुरंत कार्यवाही प्रारंभ की तो फर्जी आईपीएस के मोबाइल नंबर से कड़ी से कड़ी जोड़कर जब उसकी लोकेशन ट्रेस की गई तो आरोपी शिवा उर्फ गुड्डू (28) निवासी किशनपुरा पुलिस थाना रेलवे कॉलोनी कोटा निकला जो वर्तमान में भीमगंज मंडी कोटा में एक वकील के मकान से दस्तयाब किया गया।
पुलिस ने अपराधी शिवा का जब रिकॉर्ड खंगाला तो उसके द्वारा करीब दस वारदातें सामने आई। आरोपी ने कोटा के अलावा गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर, आगरा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, कल्याणपुर लखनऊ, नयापुरा आदि में वारदात को अंजाम दिया। आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला गया है जिसमें उसके खिलाफ आठ मुकदमे दर्ज है। पुलिस फर्जी आईपीएस से पूछताछ में जुटी है।