अजमेर। राजस्थान के अजमेर में परिवहन अधिकारी के कार्यालय से पुलिस ने आज फर्जी सील लगाकर नौटरी तस्दीक करने के एक आरोपी को फर्जी सीलों सहित रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार परिवहन कार्यालय में एजेंट का काम करने वाले सुरेश चौधरी को एक युवक नवदीप सिंह ने फर्जी सीलों के साथ धर दबोचा। दरअसल नवदीप अपने दस्तावेज तस्दीक कराने सुरेश चौधरी के पास पहुंचा तो उसने वकील भंवर सिंह राठौड़ की सीलों को लगाते हुए उसे पकड़ लिया।
नवदीप भंवर सिंह राठौड़ को पहचानता है इसलिए उसने आरोपी सुरेश से सवाल कर लिया कि ये सीलें आपके पास कैसे है। इस पर वह घबराकर जवाब नहीं दे पाया तब चश्मदीदों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
नवदीप ने आरोपी सुरेश को मौके पर ही मीडिया के समक्ष पेश किया तथा बाद में सिविल लाइंस थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। थाना पुलिस आरोपी सुरेश चौधरी से पूछताछ में जुटी है।