रामपुर। एक तरफ महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव हो रहे है। दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश और राजस्थान समेत 18 राज्यों की विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव (UP By-Election) हो रहे है। लेकिन उत्तर प्रदेश में फर्जी पोलिंग एजेंट का पर्दा फास हुआ है।
उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (UP By-Election) के तहत सोमवार को मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया। लेकिन रामपुर में सपा सांसद आजम खान के घर के पास फर्जी बूथ एजेंट पकड़े गए है।
पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक कुल 7 फर्जी पोलिंग एजेंट पकड़े गए है। वहीं रजा डिग्री कॉलेज के पास एक महिला और एक पुरुष फर्जी पोलिंग एजेंट को हिरासत में लिया गया है। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है।