Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
fake tantrik baba arrested for rape attempt in sri ganganagar-युवती के साथ रेप का प्रयास करने वाला ढोंगी तांत्रिक बाबा अरेस्ट - Sabguru News
होम Headlines युवती के साथ रेप का प्रयास करने वाला ढोंगी तांत्रिक बाबा अरेस्ट

युवती के साथ रेप का प्रयास करने वाला ढोंगी तांत्रिक बाबा अरेस्ट

0
युवती के साथ रेप का प्रयास करने वाला ढोंगी तांत्रिक बाबा अरेस्ट

श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में केसरीसिंहपुर थाना पुलिस ने एक ढोंगी बाबा को एक युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार कस्बा निवासी रणजीतराम (45) तंत्र मंत्र का ढोंग कर लोगों को बेवकूफ बनाता है। शनिवार को एक बुजुर्ग महिला अपनी 18 वर्षीय दोहती को झाड़-फूंक के लिए इस बाबा के घर में लेकर आई थी।

आरोपी रणजीतराम ने पूजा पाठ एवं अनुष्ठान करने के नाम पर नारियल, चुनरी आदि सामग्री मंगवाई। तत्पश्चात युवती की नानी को अपने घर में ही इंतजार करने का कहकर मोटरसाइकिल पर युवती को साथ लेकर सीमावर्ती धनजातियां गांव की तरफ चल पड़ा।

पुलिस के अनुसार गांव के पास नहर किनारे रणजीतराम ने मोटरसाइकिल रोका और फिर युवती को जबरदस्ती पास में ही सेना के एक बंकर में ले जाने लगा। युवती ने विरोध किया तो वह युवती को घसीटने-पीटने लगा।

इसी बीच वहां आए एक व्यक्ति ने रणजीतराम से पूछा तो उसने कहा कि यह उसकी पुत्री है, लेकिन तभी युवती ने सिर हिलाकर इस व्यक्ति को इशारा कर दिया कि वह इसकी पुत्री नहीं है। तब इस शख्स ने शोर मचा दिया और साथ ही बाबा को पकड़ लिया।

पीडित युवती की रिपोर्ट पर आरोपी को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश जहां से उसको न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।