Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
टीटीई मयंक कुमार की सतर्कता से फर्जी टीटीई को पकड़ा - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer टीटीई मयंक कुमार की सतर्कता से फर्जी टीटीई को पकड़ा

टीटीई मयंक कुमार की सतर्कता से फर्जी टीटीई को पकड़ा

0
टीटीई मयंक कुमार की सतर्कता से फर्जी टीटीई को पकड़ा

अजमेर। टीटीई की सतर्कता से फर्जी टीटीई को पकड़ा गया है। अजमेर मण्डल पर सीटीआई के पद पर कार्यरत मयंक कुमार ने योग नागरी ऋषकेश–अहमदाबाद योगा एक्सप्रेस में ड्यूटी के दौरान सतर्कता का परिचय देते हुए एक फर्जी टीटीई को पकड़ कर आरपीएफ के हवाले कर दिया।

घटना के अनुसार 13/14 मई की रात मयंक कुमार ने ट्रेन सं.19032 योग नागरी ऋषकेश–अहमदाबाद योगा एक्सप्रेस में दिल्ली से निकलने के बाद टिकट चेकिंग का कार्य शुरू किया, इस दौरान सेकंड एसी के ए-1 कोच चेकिंग के दौरान उनकी नजर कोच के कॉरिडोर मे अटेंडेंट सीट पर पड़ी, जिस पर एक यात्री लेटा हुआ था। मयंक कुमार उससे उसका यात्रा टिकट दिखाने को कहा तो उसने मुझे कहा कि वह डिप्टी सीटीआई है।

ड़ी और उससे जानकारी लेनी शुरू की तो उन्हें थोड़ा संदेह हुआ और उस व्यक्ति के आचरण में संदिग्धता नजर आने लगी। मयंक कुमार ने जब उससे उसका पहचान पत्र मांगा तो उस पर लगी हुई फोटो देखकर संदेह और बढ़ गया। मयंक कुमार ने जब उससे उसका पीएफ अकाउंट नंबर पूछा तो उसने कोई जवाब नहीं दिया फिर जब उसकी जन्म तिथि पूछी तो वो बिल्कुल अलग ही थी, जो कि कार्ड पर प्रिंटेड थी।

उससे जोर देकर असलियत बताने को कहा तो उसने स्वयं को ट्रैकमैन बताया। जब ट्रैकमैन होने की जानकारी मांगी तो फिर उसने कहा कि वह पहले कभी ट्रैकमैन रहा है। इससे मयंक कुमार को यह विश्वास हो गया की मामला संदिग्ध है क्योंकि वह व्यक्ति बार बार अपनी असलियत छुपा रहा था। उसके पास कोई भी यात्रा टिकट भी नहीं था।

उससे अन्य संबंधित डॉक्यूमेंट्स मांगे गए और जांच की गई तो उसके बैग से किसी अन्य टीटीई से संबधित डाक्यूमेन्ट प्राप्त हुए। अपराधिक मामला नजर आने पर वाणिज्य कंट्रोल जयपुर को मयंक कुमार ने सारी घटना से अवगत करवाया तथा रेवाड़ी स्टेशन पर आरपीएफ/जीआरपी को अटेंड करवाने का मैसेज दिया। रेवाड़ी स्टेशन पर आरपीएफ स्टाफ ने अटेंड किया तथा इस फर्जी/संदिग्ध को उनके सुपूर्द किया गया। वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक विवेक रावत ने सीटीआई मयंक कुमार की ड्यूटी के दौरान इस प्रकार से सतर्कता बरतने पर सराहना की है।

पेंशन अदालत का आयोजन 17 मई को

प्रधान कार्यालय एवं रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार 17 मई को अजमेर मंडल पर पेंशन अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभाकक्ष में सुबह 11 बजे पेंशन अदालत का आयोजन किया जाएगा। वे राजपत्रित/ अराजपत्रित कर्मचारी जो अजमेर मंडल से सेवानिवृत्त हुए हैं उन कर्मचारियों /अधिकारियों को यदि पेंशन /पारिवारिक पेंशन, उपदान या अन्य निपटारा राशियों का भुगतान के संबंध में यदि कोई शिकायत है तो वे मंडल कार्यालय अजमेर में अपना प्रतिवेदन प्रेषित करते हुए अपने प्रतिवेदन सहित दिनांक 17 मई 2023 को निर्धारित समय पर मंडल कार्यालय के सभागार में उपस्थित हो सकते हैं।

रेल कोशल विकास योजना प्रशिक्षण कार्यक्रम

‘रेल कौशल विकास योजना’ के अन्तर्गत आगामी बैच के लिए अजमेर कारखाना समूह द्वारा लोको कारखाना एवं कैरिज कारखाना में नवयुवकों/नवयुवतियों के लिए 3 सप्ताह के प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। इस प्रशिक्षण में इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मशिनिष्ट और वैल्डिंग ट्रेड सम्मिलित है।

इस प्रशिक्षण के लिए इन ट्रेड में प्रमाण-पत्र धारक होना अनिवार्य नहीं है। इस प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण शुल्क देय नही है और प्रशिक्षणार्थी को अपने रहने खाने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। प्रशिक्षणार्थी को हाई स्कूल उत्तीर्ण और उम्र 18 से 35 वर्ष होना चाहिए। आवेदन 20 मई 2023 तक किया जा सकेगा। प्रशिक्षण हेतु आवेदन ऑन लाइन ही किया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी प्रशिक्षण हेतु आवेदन एवं विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाईट www.railkvy.indianrailways.gov.in विजिट करना होगा।