अजमेर। मरुधर सांस्कृतिक संस्था के कलाकारों ने रविवार को शहर में कई स्थानों पर चंग की थाप पर होली गीत और नृत्य की प्रस्तुति देकर फाल्गुनी मस्ती से सराबोर कर दिया।
मेड़ता से आए कलाकार सोनू नाथ, अमीर नाथ, तेवर नाथ, फौजी नाथ, नगीना शाखा, जरीना, रामेश्वरी, शारदा, सालिया के साथ अजमेर के लोक कलाकार गोपाल बंजारा, गोपाल शर्मा, तीरथ विजारिया आदि ने होली की टोली कार्यक्रम का आगाज किया।
बंजारा ने बताया कि होली की मस्ती का आनंद लेने के लिए फाल्गुन मास का आम जन को इंतजार रहता है। आम जन का यह इंतजार अब खत्म हो गया है, होली की टोली जगह-जगह फाग गीत गाकर मनमोहने लगी है। रविवार को होली टीम ने महावीर सर्किल पर कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। चंग की थाप और फागुन गीत सुनने तथा नृत्य देखने के लिए लोगों का जमावड़ा लग गया।
राजस्थानी सांस्कृतिक विरासत को जीवंत रखने के प्रयासरत संस्था के अध्यक्ष गोपाल बंजारा ने सभी कलाकारों का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया।