Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
falodi mai jhgada aur police par pathar mare gaye - Sabguru News
होम Headlines फलोदी में दो गुट आमने-सामने : पथराव में थानाधिकारी घायल, कस्बे में निषेधाज्ञा लागू

फलोदी में दो गुट आमने-सामने : पथराव में थानाधिकारी घायल, कस्बे में निषेधाज्ञा लागू

0
फलोदी में दो गुट आमने-सामने : पथराव में थानाधिकारी घायल, कस्बे में निषेधाज्ञा लागू
falodi mai jhgada aur police par pathar mare gaye
falodi mai jhgada aur police par pathar mare gaye
falodi mai jhgada aur police par pathar mare gaye

फलोदी में दो गुट आमने-सामने : जमकर हुए पथराव में थानाधिकारी घायल, कस्बे में निषेधाज्ञा लागू, जाम में फंसी कार निकालने पर विवाद, इंटरनेट बंद

फलोदी : जोधपुर | कस्बे के जवाहर प्याऊ क्षेत्र में मंगलवार दोपहर वाहन को निकालने को लेकर उपजे विवाद के बाद दो गुट आमने-सामने हो गए और पथराव कर दिया। पुलिस पहुंचने के बाद भी एक बोलेरों को आग लगा दी। पथराव में फलोदी थानाधिकारी चोटिल हो गए। प्रशासन ने नगरपालिका क्षेत्र में धारा 444 लगाने के साथ चौबीस घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी।

जवाहर प्याऊ में हुए विवाद के बादगोशाला चौक में भीड़ एकत्रित हो गई तथा दो पक्ष आमने-सामने हो गए। कुछ देर बाद यहां पथराव शुरू हो गया। इस दौरान एएसपी जस्साराम बोस, डीएसपी पारस सोनी, सीआइ राजीव भादू पुलिस मौके पर पहुंचे। इसके बाद भी पथराव जारी रहा और सीआइ राजीव भादू के सिर में चोट आई। फिर लोगों ने वहां खड़ी एक बोलरो को फूंक दिया। नगरपालिका की दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस दौरान भीड़ ने दो अन्य बाइक में भी तोड़फोड़ की। बाद में आरएएसी ने भीड़ को खदेड़ा।

कस्बे में दहशत का माहौल है

फलोदी में मंगलवार को आक़ोशित भीड़ द्वारा जलाई गई कैम्पर गाड़ी से उठती आग की लपडें। दोनों पक्षों के 8 लोग
हिरासत में उपद्रव के दौरान पुलिस पर पथराव, राजकार्य में बाधा पहुंचाने आदि को लेकर पुलिस की ओर से करीब सौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल दोनों पक्षों के 8 जनों को हिरासत में लिया है। वारदात के बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लिया गया।

कलक्टर, एसपी भी पहुंचे मौके पर

तनाव की सूचना मिलने पर जिला ! कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित व पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राहुल बारहट भी फलोदी पहुंचे। शाम को फलोदी पहुंची स्पेशल टास्क फोर्स, वज़ वाहन व पुलिस जाप्ते ने पुलिस थाना रोड, नगरपालिका चौराहे, मलार रोड सहित विभिन्‍न इलाकों में रूट मार्च किया। पथराव, आगजनी की वारदात के बाद बाजार बंद हो गए। सड़कों पर आरएसी व पुलिस जाप्ता भीड़ नियंत्रित करता नजर आया। नगरपालिका क्षेत्र में दोपहर तीन बजे धारा 44 लागू कर दी। जो शाम 7 बजे तक प्रभावी रही।