श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में लालगढ़ जाटान थाना पुलिस ने एक पूर्व सरपंच के पुत्र पर दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज कराकर ब्लैकमेल करने के आरोप में एक महिला एवं उसके जेठ को गिरफ्तार किया गया है।
थाना क्षेत्र में गत 15 फरवरी को ग्राम पंचायत बुधरवाली के पूर्व सरपंच सुखपालसिंह जटसिख (48) द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर धोखाधड़ी और षडयंत्रपूर्वक ब्लैकमेलिंग के दर्ज प्रकरण की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर जयवीर सिंह ने आज बताया कि इस मामले में राणो और उसके जेठ कुलदीप सिंह को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया जहां दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
जांच अधिकारी ने बताया कि इन दोनों के अलावा विजय सिंह और सुखदेवसिंह पर भी आरोप लगे लेकिन उनकी संलिप्तता नहीं पाई गई। करीब 35 वर्षीय राणो ने इसी वर्ष जनवरी में पूर्व सरपंच सुखपालसिंह के 18-19 वर्षीय पुत्र आकाशदीप पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। उसका आरोप था कि आकाशदीप उसे अपने साथ कहीं ले गया और दुष्कर्म करता रहा।
मामले की जांच में यह मुकदमा झूठा पाया गया। इसमें अंतिम प्रतिवेदन लगा दिया गया। इसके बाद सुखपालसिंह ने राणो और कुलदीप आदि पर षड्यंत्र रचकर उसके पुत्र के खिलाफ मोटी रकम ऐंठने की नियत से दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाते हुए इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।