रीवा । मध्यप्रदेश के रीवा जिले में एक परिवार के मुखिया ने कथित तौर पर कर्ज नहीं चुका पाने के कारण अपने पूरे परिवार को जहरीला पदार्थ खा लिया। परिवार के मुखिया समेत तीन सदस्यों की मौत हो गई, वहीं दो मासूम बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं।
गढ़ थाना पुलिस सूत्रों ने बताया कि घूमा कटरा गांव निवासी अशोक प्रजापति (45) ने कल देर रात अपनी पत्नी सुनीता (38), बेटा अनिल (12), बेटी अनिता और छोटे बेटे संजीव को कोल्ड ड्रिंक की बोतल में जहर मिला कर पिला दिया। इसके बाद उसने स्वयं भी जहर मिली कोल्ड ड्रिंक पी ली।
अशोक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं सुनीता और तीन बच्चों को अस्पताल लाया गया। रास्ते में सुनीता और उसके बड़े बेटे अनिल ने भी दम तोड़ दिया। शेष दो बच्चे रीवा स्थित संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराए गए, जहां दोनों अब स्वस्थ हैं। बताया जा रहा है कि अशोक प्रजापति ने ईंट का भट्टा लगाने के लिए किसी से कर्ज लिया था। उसे चुका नहीं पाने के कारण वह तनाव में था और इसीलिए उसने ये कदम उठा लिया।