Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
प्रेम विवाह करने पर एक युवक के परिजनों को समाज से किया बहिष्कृत - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer प्रेम विवाह करने पर एक युवक के परिजनों को समाज से किया बहिष्कृत

प्रेम विवाह करने पर एक युवक के परिजनों को समाज से किया बहिष्कृत

0
प्रेम विवाह करने पर एक युवक के परिजनों को समाज से किया बहिष्कृत

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के भिनाय थाना क्षेत्र के गांव केरोट में एक युवक के प्रेम विवाह कर लेने पर खाप पंचायत ने उसके परिजनों काे समाज से बहिष्कृत कर उनका हुक्का पानी बंद करने एवं आर्थिक हर्जाना देने का फरमान सुना देने का मामला सामने आया है।

इस बात से पीड़ित केरोट गांव निवासी रामदेव कामण ने आज अजमेर पहुंचकर पुलिस अधीक्षक जगदीशचंद्र शर्मा के समक्ष अपनी व्यथा सुनाई और खाप पंचायत के लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उसके परिवार को राहत दिलाने की मांग की।

अजमेर कलेक्ट्रेट पर कामण ने मीडिया से अपनी समस्या साझा करते हुए कहा कि उसके भाई लक्ष्मण ने समाज की ही एक युवती से विवाह कर लिया जिससे नाराज होकर समाज की खाप पंचायत ने उसके परिवार को समाज से बहिष्कृत कर दिया और उनका हुक्का पानी भी बंद करने के तुगलकी आदेश जारी कर दिए।

गिड़गिड़ाने पर पंचायत ने पंद्रह लाख रुपए का जुर्माना देने पर फरमान वापस लेने की बात कही। दो लाख रुपए अदा कर दिए लेकिन जुर्माना राशि पूरी भरने पर ही फरमान वापस लेने की बात कहकर टरका दिया गया। इसी बात से दुखी होकर उन्होंने अजमेर पहुंचकर उच्च अधिकारियों के समक्ष न्याय की गुहार लगाई हैं।