Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
स्वदेशी स्वावलम्बन अभियान का नामचीन हस्तियों ने किया समर्थन - Sabguru News
होम Headlines स्वदेशी स्वावलम्बन अभियान का नामचीन हस्तियों ने किया समर्थन

स्वदेशी स्वावलम्बन अभियान का नामचीन हस्तियों ने किया समर्थन

0
स्वदेशी स्वावलम्बन अभियान का नामचीन हस्तियों ने किया समर्थन

जयपुर। स्वदेशी जागरण मंच की ओर से शुरू किए गए स्वदेशी स्वावलंबन अभियान को व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है। मंच के स्वावलंबन अभियान के प्रथम चरण में डिजिटल हस्ताक्षर अभियान का राज्यपाल कलराज मिश्र, पूर्व मुख्यमंत्री वसुधंरा राजे, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम, सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद, दौसा सांसद जसकौर मीणा, राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम गर्ग, क्षेत्र संघचालक डॉ. रमेश अग्रवाल, संत दिनेशगिरी महाराज, सेवा भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मूलचंद सोनी समेत राजनीतिक, सामाजिक हस्तियां, संत- महंत, सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार, चिकित्सक, शिक्षकों समेत कई गणमान्यजनों ने पूरजोर समर्थन किया है।

इस अभियान को आमजन का भी जोरदार सहयोग और समर्थन मिल रहा है। इसके अलावा कई प्रवासी भारतीयों ने भी अभियान से जुडक़र स्वदेशी की मुहिम को आगे बढाने का सिलसिला शुरू किया है।

इससे पूर्व 25 अप्रैल को मंच के आग्रह पर राष्ट्रीय स्तर पर घरों में स्वदेशी दिवस मनाया गया था, जिसमें चीन के उत्पादों के बहिष्कार व स्वदेशी को अपनाने का संकल्प लोगों को दिलाया गया। इसके बाद 11 मई को पोखरण दिवस मनाया गया, जो वैश्विक स्तर पर स्वदेशी धमक का बड़ा प्रतीक रहा है।

प्रांत प्रचार प्रमुख धर्मवीर चंदेल ने बताय कि मंच द्वारा स्कूल, कालेज के छात्रों को जागरूक करने, विदेशी वस्तुओं की होली जलाने, चीन की कुटील नीतियों पर जनजागरण अभियान और चीनी उत्पादों के बहिष्कार का संकल्प कराना है।

युवाओं को प्रोत्साहित करेंगे कि वह स्वरोजगार करें और स्वयं का उत्पादन तैयार करें। इसी तरह दुकानदारों को जागरुक करेंगे कि वह अपने आस-पास के लोगों से अच्छा व्यवहारिक संबंध बनाएं ताकि बहुराष्ट्रीय ई-कॉमर्स कंपनियों को भी टक्कर दी जा सके।