कोरोना वायरस का असर अब देश के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थलों पर भी दिखाई देने लगा है। 2 दिनों में देश के कई बड़े मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए हैं।
हरिद्वार और वाराणसी की गंगा आरती भी 31 मार्च तक रद कर दी गई है। हरिद्वार और वाराणसी में गंगा आरती देखने के लिए देश-विदेश से हजारों संख्या में हर दिन श्रद्धालु पहुंचते हैं। देश भर के करोड़ों श्रद्धालुओं को कोरोना की दहशत के मारे उदास हैं। वैष्णो देवी तिरुपति बालाजी समेत कई विख्यात मंदिर के कपाट भी बंद हाे गए हैं।
वृंदावन में भगवान रंगनाथ जी की 171 साल पुरानी वार्षिक यात्रा भी स्थगित कर दी गई थी। दिल्ली का इस्कॉन मंदिर को अगले आदेश तक बंद कर दिया है। जम्मू के ऐतिहासिक रघुनाथ मंदिर को भी अगले आदेश तक आम श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है।
वैष्णो देवी और तिरुपति बालाजी मंदिर में श्रद्धालुओं की रहती है भारी भीड़
देश में वैष्णो देवी और तिरुपति समेत कई मंदिर ऐसे हैं जहां रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। इसके अलावा महाकाल शिर्डी के साईं बाबा में भी श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन बंद नहीं किए गए हैं, लेकिन यहां वेटिंग की व्यवस्था बंद की गई है। यहां बीते कुछ दिनों से भक्तों की संख्या में काफी कमी आई है। मंदिर में अब हर घंटे 4 हजार से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन करने नहीं जा सकेंगे।
जम्मू के कटरा स्थित श्री माता वैष्णोदेवी ट्रस्ट ने वैष्णो देवी यात्रा भी 31 मार्च तक रद कर दी है। फैसला ऐसे समय आया है, जब हर साल इस सीजन में यात्रियों की संख्या बढ़ती है। पिछले कुछ दिनों में ही गर्भगृह के दर्शन के लिए रोजाना 20 हजार से ज्यादा श्रद्धालु कटरा बेस कैंप आए। इससे पहले ट्रस्ट ने निर्देश दिया था कि एनआरआई देश में आने के 28 दिन तक यहां न आएं।
वाराणसी और हरिद्वार की गंगा आरती में नहीं शामिल हो सकेंगे आम श्रद्धालु
कोरोना के कहर के चलते वाराणसी हरिद्वार में रोजाना होने वाली गंगा आरती में अब आम श्रद्धालु भाग नहीं ले सकेंगे। यह निर्णय जिला प्रशासन और गंगा सेवा निधि ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया है। 31 मार्च तक यहां रोक लगा दी गई है।
ऐसे ही महाकाल मंदिर में सिर्फ भस्म आरती में भक्तों का प्रवेश बंद किया गया है। यही नहीं कोरोना भारत के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए भारत के कई प्रसिद्ध मंदिरों में 31 मार्च तक रोक लगाई गई है। भगवान राम से जुड़े धार्मिक स्थल चित्रकूट के कामतानाथ मंदिर को भी अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।
शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार