Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Fani Cyclone Live Updates video and images - Sabguru News
होम Breaking फोनी तूफान का 10 हजार गांव और 52 शहरों पर हमला

फोनी तूफान का 10 हजार गांव और 52 शहरों पर हमला

0
फोनी तूफान का 10 हजार गांव और 52 शहरों पर हमला
Fani Cyclone Live Updates odisha, west bengal, kolkata
Fani Cyclone Live Updates video and images
Fani Cyclone Live Updates video and images

ओडिशाबंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान फोनी तूफान ने उड़ीसा में मचाई तबाही लगभग 10 हजार गांव और 52 शहर तूफान की चपेट में आने से प्रभावित उड़ीसा में लगभग सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक फोनी तूफान चला जिसने अभी तक के सारे तूफानों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

बताया जा रहा है कि ऐसा तूफान आज से पहले सन 1976 में आया था उसके बाद ऐसा तूफान अब आया है इसके लिए रेस्क्यू ने अपना काम शुरू कर दिया है और लगभग 3 लाख लोगों को इस तूफान की चपेट से दूर ले जाने का प्रयास शुरू कर दिया है तूफान की हवाओं की गति लगभग 200 से ढाई सौ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बन रही है।

इसके चलते उड़ीसा में लगभग 3 घंटे लगातार बारिश इसके साथ ही उड़ीसा के आसपास के क्षेत्र काफी प्रभावित हुए और इसमें जो भी करते हैं एवं बड़े-बड़े पेड़ पौधे भी उखड़ गए और हवा के रुख से भीतर भीतर हो गए इसके अलावा कच्चे मकान हवा के तेज गति से बिखर गए।

विशेष संदर्भ

  1. बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान फानी  ने ओडिशा के पुरी समेत अन्य तटीय इलाकों में दस्तक दे चुका है। तूफान के आने के पहले का असर भी ओडिशा और बंगाल में दिखाई दे रहा है।
  2. हवा की रफ्तार 200 किमी प्रति घंटा बताई जा रही है। आईएमडी के मुताबिक तूफान से विशाखापत्तनम से महज 150 किमी दूर है। तूफान की गति 150 किलोमीटर से अधिक की है।
  3. तूफान की वजह से ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल के कई जिले प्रभावित हो सकते हैं। चक्रवात फोनी के कारण ओडिशा में अगले दो दिन रेल और विमान सेवाओं के पूरी तरह से बाधित रहने की आशंका है।
  4. करीब दो दशकों में पूर्वी तट पर सबसे गंभीर इस चक्रवाती तूफान के आज दोपहर तक ओडिशा के तट पर पहुंचने की आशंका है।
  5. कोलकाता-चेन्नई मार्ग पर 220 से अधिक ट्रेनें शनिवार तक रद्द कर दी गई हैं।

प्रभावित क्षेत्र :

  • विशाखापट्नम
  • गोपालपुर ओडिशा
  • चांदबाली ओडिशा
  • वेस्ट बंगाल

हालात काबू में लाने के लिए बिजली काट दी गई है ताकि किसी प्रकार की जन मन को हानि ना हो यह घटना सुबह का समय आए और लगातार इससे उड़ीसा को जूझना पड़ा फोनी तूफान का आखिर चुनाव पर क्या पड़ेगा प्रभाव तो आपको बता दें इस तूफान की वजह से उड़ीसा में ममता ने चुनाव का प्रचार स्थगित कर दिया है एवं कई अन्य पार्टियां जो अपने चुनाव का प्रचार प्रसार स्थगित कर दिया है। फोनी तूफान से जुड़े जितने भी तस्वीरें हैं या वीडियो है आपको जल्द से जल्द सबगुरु न्यूज़ पर उपलब्ध कराएंगे। अधिक जानकारी के लिए बने रहिए सब गुरु न्यूज़ पर।

तूफान की वायरल तस्वीरें

अन्य तूफान की खबरें :

निलोफर तूफान : डूमस और सुवाली जाने पर रोक

190 मछुआरे भी सुरक्षित लौट आए हैं। ओलपाड में 338 और चोर्यासी में 122 कच्चे मकान हैं। प्रशासन शुक्रवार शाम की परिस्थिति को ध्यान में रख लोगो का स्थलांतरण करने का निर्णय करेगा। इसके अलावा सावधानी के तौर पर महानगर पालिका के सात जोन में कंट्रोल रूम की भी व्यवस्था की गई है।

फिलीपींस में तूफान ‘टेमबिन’ से 74 की मौत

तूफान तेज रफ्तार से पश्चिम की ओर बढ़ रही है और 400 किलोमीटर तक हुए भारी बारिश से देश का दूसरा सबसे बड़ा आईलैंड पूरी तरह से डूबा हुआ है। बाढ़ की वजह से तीन प्रांतों से लगभग 50,000 लोग विस्थापित हुए हैं।

मनीला हवाईअड्डे पर लगभग 21 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है, इससे ज्यादातर घरेलू उड़ानें प्रभावित हुई हैं। पोर्ट अधिकारियों ने बताया कि द्वीपसमूह के विभिन्न बंदरगाहों में 6,000 से अधिक यात्री फंसे हुए हैं।

पाकिस्तान में आंधी-तूफान और बाढ से 49 लोगों की मौत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ का कहर जारी है। पाकिस्तान में बारिश तथा ओलावृष्टि के कारण अब तक 49 लोगों की मौत हो गई हुई हैं और 176 अन्य लोग घायल हुए हैं।

ओखी तूफान : नौसेना, तटरक्षक बल ने केरल के 33 मछुआरों को बचाया

मर्सीकुट्टी ने कहा कि यह कहना गलत है कि मछुआरे लापता हैं। बचाव दल ने 33 मछुआरों को बचा लिया है और 70 अन्य जो अभी भी गहरे समुद्र में हैं, उन लोगों ने भेज गए संदेशों का जवाब देना शुरू कर दिया है।

नवीनतम मौसम बुलेटिन के अनुसार मौसम विभाग ने दक्षिण तमिलनाडु और दक्षिण केरल के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की आशंका जताई है।