कहने को तो IPL क्रिकेट खेल है लेकिन असल में IPL समय के साथ केवल पैसा बनाने का जरिया बन चुका है। आज के समय में कानून के सामने IPL की टीम खरीदी बेचीं जाती है जो की कानून के अंदर है और वंही कई फेंटसी एप्लीकेशन IPL के नाम पर आम जनता का पैसा सट्टे की तरह लगा रही है।
जब तक IPL को केवल मनोरंजन की तरह देखते है तब तक ठीक है लेकिन अगर आप इसमें अंदर तक घुसेंगे तब आपको इसका अहसास होगा की IPL तो अब एक तरह का जुंआ बन चूका है जिसकी अब कोई सिमा नहीं रह गई है।
और अब फेंटेसी अप्लीकेशन के नाम पर लोग अपना पैसा लगते ज्यादा है और कमाते कम है।
फेंटसी लीगल क्यों है ?
IPL के नाम पर चल रहे फेंटेसी ऐप लीगल होने का बड़ा ही विचित्र कारण है। कानून ने फेंटेसी एप को हरी झंडी दे दी है और जब भी कोई यूजर IPL फेंटेसी एप पर विजेता घोषित होता है तो उसकी जीती हुई राशि में से कुछ हिस्सा सर्कार का भी जाता है जैसे की कोण बनेगा करोड़पति में होता है लेकिन इसमें ख़ास बात यह है की विजेता को जो पैसा मिलता है वो बाकी के हरे हुए यूजर का ही होता है। और इस तरह की एप पर पैसा लगाने वाला हर बार अपनी किस्मत को आजमाते हुए पैसा लगता जाता है और पैसा बनाने से ज्यादा गावता जाता है।
फेंटसी एप पर खेला सही या गलत
यहाँ बात करे सही और गलत की आपको बता दें यह आपके उपर निर्भर करता है की ऐसा करना चाहिए की नहीं। क्योंकि आप अगर क्रिकेट अचे से खेलना जानते है और आपको IPL के प्लेयर्स या हर प्लयेर्स की जानकारी रखते हों तो एक बार के लिए आप इसमें उतर सकते हैं लेकिन पैसा आपका है ज्ञान आपका है और कामना भी आपको है और गवाना भी आपको ही है तो यह आप ही तय करेंगे की आपको इसमें पैसा लगाना है या नहीं और हाँ यदि आपको क्रिकेट बारे में किसी प्रकार का ज्ञान नहीं है तो इसमें गलती से भी न पैसा न लगाए आपकी दुरी ही आपके लिए भलाई साबित होगी।