ब्रासिलिया। ब्राजील में दक्षिणपंथी उम्मीदवार जेयर बोलसोनारो ने राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है। चुनाव अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
ब्रिटिश समाचार पत्र द गार्डियन के अनुसार बोलसोनारो ने 88 प्रतिशत वोटों की गिनती होने तक 55.7 प्रतिशत मत हासिल कर लिए हैं जबकि उनके निकट प्रतिद्वंदी वर्कर्स पार्टी के वामपंथी नेता फर्नांडो हद्दाद को अभी तक 44 फीसदी वोट मिले हैं।
परिणामों की घोषणा हालांकि मतगणना समाप्त होने के बाद की जाएगी लेकिन श्री बोलसोनारो के समर्थकों ने अभी से उनकी जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया है। उनके समर्थन राष्ट्रगान और आतिशबाजी के जरिए उनकी जीत का जश्न मना रहे हैं।
बोलसोनारो ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में भ्रष्टाचार और बढ़ते अपराधों के खिलाफ जोरदार प्रचार किया था।