भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा उनके भाइयों की ओर से कर्जमाफी का आवेदन नहीं किए जाने के दावे के बाद कृषि मंत्री सचिन यादव ने इससे संबंधित आवेदन पत्र सार्वजनिक करते हुए कहा है कि अब कौनसा झूठ बोलना बाकी रह गया है।
चौहान ने आज सुबह दस्तावेजों का हवाला देते हुए दावा किया था कि उनके भाई रोहित सिंह ने कर्जमाफी का आवेदन किया ही नहीं था और इसके बावजूद उनके भाई का कर्ज माफ करके कांग्रेस उनके परिवार पर ऐहसान क्यों कर रही है।
उनके इस बयान के बाद मंत्री यादव ने इससे जुड़ा आवेदन पत्र ट्विटर पर सार्वजनिक करते हुए कहा कि श्री चौहान को अब भी कुछ झूठ बोलना बाकी है क्या। उन्होंने कहा कि चौहान ने सुबह झूठ बोलकर गुमराह किया कि उनके भाई ने कर्जमाफी के लिए फॉर्म ही नहीं भरा। अगर फॉर्म नहीं भरा तो फिर ये क्या है। उन्होंने शिवराज चौहान से पूछा कि क्या उन्होंने मां नर्मदा में खड़े होकर सच नहीं बोलने की भी कसम खाई हुई है।