Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पहलवानों के समर्थन में जंतर मंतर पर खापों की पंचायत - Sabguru News
होम Breaking पहलवानों के समर्थन में जंतर मंतर पर खापों की पंचायत

पहलवानों के समर्थन में जंतर मंतर पर खापों की पंचायत

0
पहलवानों के समर्थन में जंतर मंतर पर खापों की पंचायत

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के खाप पंचायत नेता यहां जंतर-मंतर पर बैठक कर आगे की रणनीति बना रहे हैं।

किसान नेता राकेश टिकैत ने रविवार को जंतर मंतर पहुंचने पर कहा कि खापों के नेता यहां बैठक कर आगे की रणनीति बनाएंगे। उन्होंने कहा कि इस मामले में बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ़्तारी होनी चाहिए। खाप पंचायतों के नेताओं की बैठक के बाद आगे की रणनीति और निर्णयों के बारे में बताया जाएगा।

खाप पंचायतों के दिल्ली में पंचायत करने के मद्देनज़र राजधानी से लगने वाली सभी सीमाओं पर सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किए हैं और भारी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया है।

धरने में बैठी पहलवान विनेश फोगाट ने खिलाड़ियों के समर्थन में कैंडल मार्च निकालने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आज शाम को सात बजे पूरे देशवाशियों से अपील है कि अपने भारत की बेटियों की न्याय की इस लड़ाई में एक साथ पूरे देश में कैंडल मार्च निकालें।

किसानों, खापों ने किया दिल्ली कूच

जींद। दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरनारत पहलवानों के समर्थन में खटकड़ टोल प्लाजा कमेटी एवं खेड़ा खाप, किसान संगठनों से जुड़े लोग रविवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए। इस दौरान गुरूद्वारा में ठहरा पंजाब की महिलाओं का जत्था भी बसों से दिल्ली के लिए रवाना हुआ।

दिल्ली रवाना होने से पूर्व खेड़ा खाप के प्रधान सतबीर पहलवान ने कहा कि पहलवान देश की शान हैं। उन्होंने खेलों के माध्यम से देश की पहचान विश्व में बनाई है। वही पहलवान आज न्याय के लिए धरने पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद बृजभूषण शरण पर लगे आरोप गंभीर हैं।

सर्व कर्मचारी संघ का पहलवानों के समर्थन में 10 को प्रदर्शन

भिवानी। सर्व कर्मचारी संघ, हरियाणा ने रविवार को घोषणा की कि जंतर-मंतर पर बैठे ओलंपियन पहलवानों के साथ पुलिस की बदसुलूकी के खिलाफ और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष गिरफ्तारी व पद से बर्खास्त करने की मांग को लेकर कर्मचारी 10 मई को राज्य भर में उपायुक्त कार्यालयों पर प्रदर्शन करेंगे।

यह फैसला सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की संघ कार्यालय में आयोजित जिला कमेटी की बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रधान सूरजभान जटासरा और संचालन सहदेव रंगा ने किया।

राज्य कमेटी की तरफ से सुखदर्शन सरोहा व रिटायर्ड कर्मचारी संघ के जिला प्रधान रत्न जिंदल ने कहा कि दिल्ली पुलिस महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न के आरोपी को गिरफ्तार करने की बजाय शांतिपूर्ण तरीके से धरने पर बैठे पहलवानों के साथ बदसुलूकी व मारपीट कर डरा-धमका कर धरना समाप्त करवाने पर अमादा है।