नई दिल्ली। किसान संगठनों और सरकार के बीच आठवें दौर की बातचीत दोनों पक्षों के अपने-अपने रुख पर अड़े रहने के कारण शुक्रवार को फिर बेनतीजा रही। दोनों पक्ष हालांकि 15 जनवरी को फिर बातचीत करने पर राजी हो गए।
बैठक शुरू होने से पहले कुछ किसान नेताओं ने कहा कि वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे और सरकार ने तीनों कृषि सुधार कानूनों को वापस नहीं लिया तो वे 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकालेंगे।
दूसरी तरफ सरकार ने साफ कहा है कि कानूनों को वापस लेना संभव नहीं है। सरकार हालांकि कानूनों में संशोधन के लिए तैयार है। गौरतलब है कि किसानों और सरकार के बीच सातवें दौर की बातचीत भी बेनतीजा रही थी।