अजमेर। राजस्थान के अजमेर में देवडूंगरी एवं राजसमंद जिले के भीम से निकाली गई किसान ट्रैक्टर यात्रा आज यहां पहुंची। मजदूर किसान शक्ति संगठन की ओर से निकाली गई ट्रैक्टर यात्रा रास्ते भर नुक्कड़ नाटकों के जरिए चेतना जागृति का काम कर रही है और आंकड़ों के साथ जनता को यह जता रही है कि कृषि कानून के तीनों बिल देश के किसानों के खिलाफ है।
यात्रा की अगुवाई कर रहे मजदूर किसान नेता शंकर सिंह ने कहा कि हमारी केंद्र सरकार से मांग है कि कृषि कानूनों के जरिए मंडियों को प्राइवेट हाथों में न जाने दे क्योंकि इससे जमाखोरी बढ़ेगी और किसानों के साथ साथ आम जनता के लिए भी संकट खड़ा होगा क्योंकि जब निजी धनपतियों के हाथों में गोदामों की चाबी होगी तो राशन की दुकानों पर भी समय पर एवं उचित मूल्य पर राशन वितरण नहीं हो सकेगा।
उन्होंने सवाल किया कि इलेक्ट्रॉल बॉंड के नाम पर बांटे गए छह हजार करोड़ रुपए कहां से आए। इसे गुप्त क्यों रखा जा रहा है। केंद्र ये क्यों नहीं बताती कि ये पैसा किस धनपति ने दिया।
अजमेर पहुंचने पर किसान ट्रैक्टर यात्रा का पीसीयूएल संगठन की ओर से बजरंगगढ़ चैराहे पर अगवानी की गई। यात्रा यहां से अपने अगले गंतव्य से होती हुई शाहजहांपुर बॉर्डर दिल्ली तक जाएगी।