जयपुर । राजस्थान के सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने कहा कि समर्थन मूल्य पर सरसों एवं चना का बेचान करने वाले 44 हजार 848 किसानों को 523 करोड़ 17 लाख रुपये का भुगतान सीधे उनके खातों में किया गया है।
किलक ने आज यहां कहा कि राज्य सरकार द्वारा 16 जून तक के बकाया 51 हजार से अधिक किसानों के भुगतान उनके बैंक खातों में शीघ्र ही कर दिया जायगा।
उन्होंने कहा कि खरीफ सीजन में प्रदेश 4 लाख 33 हजार 669 रिकार्ड किसानों से 4 हजार 961 करोड़ 62 लाख रुपये मूल्य की सरसों, चना, गेहूं एवं लहसुन की खरीद की गई थी, जो एक कीर्तिमान है। उन्होंने बताया कि 24 जुलाई तक 3 लाख 82 हजार 168 किसानों को उनकी उपज के बेचान पेटे 4 हजार 323 करोड 89 लाख रुपये का भुगतान उनके पंजीकृत बैंक खातों में करवाया जा चुका है।