कोटा। राजस्थान में कोटा जिले के सुल्तानपुर कस्बे में किसानों ने आज यूरिया खाद को लेकर कोटा-श्योपुर राजमार्ग पर जाम लगा दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के आस पास के गांवों के लोग यूरिया खाद लेने के लिए कस्बा आये थे कि खाद के लिए गिरदावरी की नकल मांगने पर किसान आक्रोशित हो गए और सड़क पर एकत्रित होकर जाम लगा दिया। जिससे मार्ग पर यातायात बाधित हुआ।
बाद में तहसीलदार तथा पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर किसानों को समझाकर मामला शांत किया और राजमार्ग को खुलवाया। किसानों का कहना है कि वे खाद के लिए लाईन में लगे कि गिरदावरी के लिए पटवारियों के चक्कर काटते रहे।