जयपुर। कृषि कानूनों के खिलाफ देशव्यापी रेल रोको आंदोलन का आज राज्य में कई स्थानों पर असर दिखाई दिया जहां प्रदर्शनकारियों ने रेलगाड़ियों को कुछ समय के लिए रोका। सूत्रों ने बताया कि जयपुर, अलवर, बूंदी, कोटा, चूरू और हनुमानगढ़ में प्रदर्शनकारियों ने पटरियों पर धरना देकर रेलगाड़ियां रोकी।
जयपुर के गांधीनगर स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों को मालगाड़ी रोकने तक ही संतोष करना पड़ा हालांकि वे इंजन पर चढ़ गए तथा नारेबाजी करने लगे। बाद में रेलवे पुलिस के जवानों ने प्रदर्शनकारियों को उतारा। जगतपुरा में भी किसानों ने रेलगाड़ी रोकने का प्रयास किया तथा सभा आयोजित करके कृषि कानूनों के प्रति विरोध जताया।
अलवर में प्रदर्शनकारियों ने मालाखेड़ा में ट्रैक्टर को ही पटरियों पर खड़ा कर दिया जिससे इंटरसिटी एक्सप्रेस को राजगढ़ स्टेशन पर रोकना पड़ा। अजारका में भी प्रदर्शनकारी पटरी पर ट्रैक्टर ले आए और रेलमार्ग अवरुद्ध कर दिया। इससे वहां कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। राजगढ़ स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने जैसलमेर-जम्मूतवी इंटरसिटी एक्सप्रेस को काफी देर तक रोका। बाद मे प्रदर्शन खत्म होने पर ही रेलगाड़ी चल सकीं।
बीकानेर में बीकानेर रेलवे स्टेशन और कोटगेट क्रासिंग पर भी प्रदर्शनकारियों ने रेलगाड़ी रोकी। इस मार्ग पर श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ एवं पंजाब की ओर जाने वाली रेलगाड़ियां गुजरती हैं। हालांकि, थोड़ी देर बाद ही जवानों ने प्रदर्शनकारियों को पटरियों से हटा दिया। राज्य में चूरु, हनुमानगढ़, बूंदी, कोटा सहित कई स्थानों पर किसानों ने प्रदर्शन करके रेलगाड़ियों को रोका।