सिरसा। संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर किसानों ने केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में आज यहां मोटरसाईकल रैली निकाली।
बरनाला रोड स्थित शहीद भगत सिंह स्टेडियम में 101 दिन से चल रहे पक्का मोर्चा धरनास्थल से किसानों ने हरियाणा किसान मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा की अध्यक्षता में मोटरसाईकल रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर काली पट्टियां लगाकर विरोध जताया गया है। उन्होंने बताया कि जिलेभर में जहां-जहां किसान मोर्चा लगा हुआ हैं वहां किसानों ने आज विरोध स्वरूप अपने बाजुओं पर काली पट्टियां बांधी और केंद्र सरकार से तीनों कानून तुरंत रद्द करने की मांग की। इसके अलावा किसानों के समर्थन में कस्बे और गांवों में भी लोगों ने अपने-अपने घरों की छतों पर काले झंडे लगाकर अनूठे तरीके से विरोध जताया।
उन्होंने बताया कि आगामी आठ मार्च को शहीद भगत सिंह स्टेडियम में ही महिला दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान जिलेभर से बड़ी संख्या में महिलाएं यहां पहुंचेंगी और महिलाएं ही कार्यक्रम मंच का संचालन करेंगी।