सिरसा। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आज कहा कि किसान नरेंद्र मोदी सरकार का इलाज किए बगैर दिल्ली नहीं छोड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि इन्हें पहले पश्चिमी बंगाल में दवा दी गई थी, आज हरियाणा में दवा दे रहे हैं, इसके बाद पंजाब व उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में दे देेंगे, इसके बाद बुखार उतर जाएगा।
टिकैत आज जिले के कस्बा नाथूसरी चौपटा में विभिन्न किसान जत्थेबंदियों द्वारा आयोजित किसान, मजूदर व व्यापारी सम्मेलन को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे।
किसान नेता ने लखीमपुर खीरी कांड का जिक्र करते हुए कहा कि जब तक इस कांड के मुख्य साजिशकर्ता केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय टेनी को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक आराम से नहीं बैठेंगे।
ऐलनाबाद उप चुनाव का जिक्र करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि कि सत्तारूढ़ दल के लोग पैसे के दम पर वोट खरीदना चाहते हैं।
तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसान संगठन ऐलनाबाद विधानसभा उपचुनाव में भाजपा-जजपा प्रत्याशी के खिलाफ प्रचार कर रहे हैं।