सोनीपत। हरियाणा में सोनीपत के कुंडली बॉर्डर पर बुधवार को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में आंदोलन को और तेज करने के लिए 18 फरवरी को दोपहर 12 से शाम चार बजे तक देशभर में रेल रोकने का फैसला लिया गया।
संयुक्त किसान मोर्चा समन्वय समिति के सदस्य डॉ. दर्शन पाल ने संवाददाताओं को बताया कि 18 फरवरी को देशभर में दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक रेल रोको आंदोलन किया चलाया जाएगा। गत छह फरवरी को राजमार्गों पर रोके गए यातायात की तर्ज पर यह कार्यक्रम भी पूरी तरह से शांतिपूर्वक होगा।
इसके अलावा 12 फरवरी से राजस्थान के सभी रोड टोल प्लाजा को टोल मुक्त करवाया जाएगा। 14 फरवरी को पुलवामा हमले में शहीद जवानों के बलिदान को याद करते हुए देशभर में कैंडल मार्च , मशाल जुलूस और अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे, जबकि 16 फरवरी को किसान मसीहा सर छोटूराम की जयंती के दिन देशभर में किसान एकजुटता दिखाएंगे।
किसान नेता डा. दर्शनपाल, राकेश टिकैत, बलबीर राजेवाल, रलधू सिंह मानसा, जगजीत सिंह डलेवाल और युद्धबीर सिंह ने बताया कि किसान संगठनों को यह विशेष तौर पर हिदायत दी गई है कि वह चक्का जाम की तरह शांतिपूर्ण ढंग से यह आंदोलन सफल करें ताकि सरकार तक एकजुटता का संदेश जाए।