बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत जिले की चांदीनगर पुलिस ने फरुख की हत्या का खुलासा करते हुए एक आरोपी को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
खेकड़ा इलाके के पुलिस उपाधीक्षक एम एस रावत ने बताया कि 22 जनवरी की रात लोनी इलाके के सिरौली निवासी 18 वर्षीय फारूख की गोली मारकर हत्या के बाद उसके शव को भगौट गांव के जंगल में सरकारी नलकूप के पास फेंक दिया था। इस सम्बन्ध में मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।
उन्होंने बताया कि आज सूचना पर सिंगोली तगा चौराहे से हत्या के मुकदमे में नामजद शामली जिले के कांधला निवासी आसिफ को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर भागौट गांव के जंगल में ईंट भट्ठे के पास से हत्या में प्रयुक्त तमंचा व दो कारतूस बरामद किए। उन्होंने बताया कि फारूख की हत्या भाभी से अवैध सम्बंधों के शक में गोली मारकर की गई थी। गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया।