

FASHION TRICKS: There will be plenty of help in your everyday life
आज हम आपको कुछ ऐसे फैशन ट्रिक्स के बारे में बताएंगे जो आपकी रोजमर्रा की जिंदगी में काफी मदद करेंगी। इस से आपकी बहुत सी परेशानियां मिनटों में दूर हो जाएंगी। अगर आप अपनी नई जींस को ऑल्टर के लिए दे रही हैं तो टेलर को देने से पहले दो बार जींस को वॉश कर लें, क्योंकि धोने के बाद ज्यादातर जींस सिकुड़ जाती है।
अगर आपके पसंदीदा हैंडबैग पर तेल के दाग लग जाते हैं, तो इसके लिए आप तेल के स्पॉट के ऊपर बेबी पाउडर लगाकर रात भर के लिए छोड़ दें। सुबह तक, दाग गायब हो जाएगा।
अगर आपके पास कभी स्टोर में जींस ट्राई करने का टाइम नहीं है तो अपनी गर्दन के चारों ओर जींस की कमर रखें। यदि जींस की कमर आपके गले के पीछे आराम से मिलती है, तो आपकी जींस आपको फिट आएगी।
अगर आपके कपड़ो पर लिपस्टिक का दाग लग गया है तो लिपस्टिक के स्पॉट पर हेअर स्प्रे लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ना होगा।
लेदर शूज से वॉटरमार्क हटाने के लिए, एक कटोरी में ठंडा पानी ले और इसमें सिरके की कुछ बूंद डाले। अब जहां जहां दाग है उन पर मुलायम ब्रश से तब तक स्क्रब करें जब तक दाग हट ना जाएं।