चेन्नई। मौजूदा भारतीय टीम में सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट पूरे करने वाले छठे भारतीय गेंदबाज बनने से तीन कदम दूर हैं।
वर्ष 2007 में ढाका में बंगलादेश के खिलाफ अपना टेस्ट करियर शुरु करने वाले इशांत ने अबतक 97 टेस्ट मैचों में 297 विकेट लिए हैं और उन्हें 300 विकेट पूरे करने के लिए मात्र तीन विकेट की जरुरत है। इशांत से आगे जहीर खान (92 टेस्ट 311 विकेट), रविचंद्रन अश्विन (74 टेस्ट 377 विकेट), हरभजन सिंह (103 टेस्ट 417 विकेट), कपिल देव (131 टेस्ट 434 विकेट) और अनिल कुंबले (132 टेस्ट 619 विकेट) हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इशांत यह उपलब्धि हासिल करने वाले 35वें खिलाड़ी बनेंगे।
32 वर्षीय इशांत यदि इस सीरीज में तीन टेस्ट खेल लेते हैं तो वह टेस्ट मैचों का शतक भी पूरा कर लेंगे। भारत में अबतक नौ खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में मैचों का शतक पूरा किया है।