मेलबॉर्न। ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड आगामी आईपीएल 2021 सत्र में नहीं खेलेंगे। तीस वर्षीय हेजलवुड अगस्त 2021 से इस साल जनवरी तक कई बायो-बबल में रहे हैं।
समझा जाता है कि आगामी व्यस्त अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सत्र के मद्देनजर वह खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से बेहतर तरीके से तैयार करना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने आईपीएल 2021 का हिस्सा न होने फैसला किया है। आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की तरफ से तीन मैच खेलने वाले हेजलवुड को सीएसके के साथ जुड़ने के लिए एक अप्रैल को भारत आना था, लेकिन अब वह आईपीएल 2021 में अनुपलब्ध रहेंगे।
हेजलवुड ने इस बारे में कहा, विभिन्न समय में बायो-बबल और क्वारंटीन में रहने के 10 महीने बहुत लंबे रहे हैं, इसलिए मैंने क्रिकेट से आराम लेने और अगले दो महीने तक घर पर ही समय बिताने का फैसला किया है। हमारे सामने आगे भी बड़ा विंटर सत्र है। वेस्टइंडीज का दौरा भी काफी लंबा है और इसके बाद बंगलादेश का टी-20 दौरा है। फिर टी-20 विश्व कप और उसके बाद एशेज सीरीज, इसलिए इन 12 महीनों में हमारे पास बहुत क्रिकेट है। ऐसे में मैं खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार होने का बेहतर मौका देना चाहता हूं।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले बुधवार को ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर मिचेल मार्श ने भारत में करीब दो महीने से अधिक समय तक बायो-बबल (जैव सुरक्षित वातावरण) में रहने की चिंता को लेकर आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अनुपलब्ध रहने का फैसला किया था। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने मिचेल मार्श की जगह पर इंग्लैंड के स्टार ओपनर जैसन रॉय को टीम में शामिल किया था।