Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
नेताओं और अफसरों की वादाखिलाफी के विरोध में बनेवडा गांव में रखा उपवास - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer नेताओं और अफसरों की वादाखिलाफी के विरोध में बनेवडा गांव में रखा उपवास

नेताओं और अफसरों की वादाखिलाफी के विरोध में बनेवडा गांव में रखा उपवास

0
नेताओं और अफसरों की वादाखिलाफी के विरोध में बनेवडा गांव में रखा उपवास

नसीराबाद। बाघसुरी पंचायत के बनेवडा गांव की सरकारी स्कूल तथा गांव की विभिन्न समस्याओं को लेकर बनेवड़ा संघर्ष समिति की ओर से पूर्व में छह दिन तक दिए गए धरने के उपरांत मिले आश्वासन को 10 माह बीत जाने के बाद भी कोई कार्य नहीं होने से ग्रामीणों एवं बनेवड़ा संघर्ष समिति में रोष व्याप्त है।

बुधवार को नेताअओं और प्रशासनिक अधिकारियों की वादाखिलाफी को लेकर बनेवड़ा संघर्ष समिति के बैनर तले राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के बाहर एक दिन का उपवास रखा गया। संघर्ष समिति के सदस्य जितेंद्र सिंह दिनभर स्कूल के बाहर डटे रहे।

उन्होंने बताया कि बीते साल सितंबर माह में स्कूल परिसर की बाउंड्रीवाल निर्माण, बिसलपुर नल कनेक्शन तथा स्कूल को क्रगोन्नत कर सीनियर सेकेंडरी स्तर तक किए जाने जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर छह दिन तक धरना दिया गया था। धरने के पांचवे दिन स्थानीय विधायक ने मौके पर आकर समस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारण करने व स्कूल की बाउंड्रीवाल का कार्य प्राथमिकता से शुरू करवाने का आश्वासन दिया था।

महिनों बीतने के बाद भी आश्वासन तथा वादों पर कोई अमल नहीं किया गया। संघर्ष समिति सदस्यों ने कलेक्टर को भी इस संबंध में अजमेर जिला मुख्यालय जाकर ज्ञापन सौंपा था। नसीराबाद उपखंड अधिकारी को भी दो बार ज्ञापन दिया जा चुका है। इतनी कवायद के बावजूद गांव और स्कूल को लेकर नेता और अधिकारी संवेदनहीन बने हुए हैं। आश्वासन के सिवा कुछ ओर नहीं मिलने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

उन्होंने चेतावनी देत5 हुए कहा कि आगामी 20 जुलाई तक अगर कार्य नहीं हुए तो संघर्ष समिति सदस्य, ग्रामीण तथा स्कूली बच्चे एसडीएम नसीराबाद कार्यालय पर पहुंचकर धरना देंगे। स्कूल की शिक्षा व्यवस्था भी बिल्कुल चरमराई हुई है। उपवास स्थल पर संघर्ष समिति सदस्य सांवरलाल, जुगल किशोर, रासा सिंह, गोविंद गुर्जर, नरेंद्र सिंह, शिवराज, गोवर्धन, पवन, शेर सिंह समेत संघर्ष समिति से जुडे सदस्य तथा ग्रामीण मौजूद रहे।