Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Fate of two leading casts leader depends on rest of casts of jalore-sirohi - Sabguru News
होम Rajasthan Jaipur जालोर-सिरोहीः दो प्रमुख जातीय नेताओं के नसीब दूसरी जातियों के हाथ में

जालोर-सिरोहीः दो प्रमुख जातीय नेताओं के नसीब दूसरी जातियों के हाथ में

0
जालोर-सिरोहीः दो प्रमुख जातीय नेताओं के नसीब दूसरी जातियों के हाथ में
devji patel and ratan dewasi
devji patel and ratan dewasi
devji patel and ratan dewasi

परीक्षित मिश्रा
सबगुरु न्यूज-सिरोही। जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस और भाजपा प्रत्याषी सोमवार को जालोर में नामांकन दाखिल करेंगे।

जातिगत समीकरण को देखते हुए कांग्रेस और भाजपा ने भले ही देवासी और कलबी समाज को तरजीह दी हो, लेकिन अब इन दोनों प्रत्याषियों का नसीब जिले की ष्षेश जातियों के मतदाताओं पर हैं जो गाहे-बगाहे सोषल मीडिया पर जातिवाद को बढावा देने पर अपना आक्रोष निकालती रही हैं।

-मुकाबला बराबरी का

जालोर सांसद देवजी पटेल कांग्रेस के खिलाफ पैदा हुए जबरदस्त सत्ता विरोधी रुझान पर तब्दील हुई मोदी लहर में करीब तीन लाख अस्सी हजार वोटों से जीते थे। कांग्रेस ने इस बार कलबी समाज की बजाय देवासी समाज के प्रत्याषी को अपना प्रत्याषी बनाकर तीन लाख अस्सी हजार वोटों में से करीब डेढ लाख वोटों में तो सीधे सेंधमारी कर ली है।

ऐसे में इस बार जालोर लोकसभा में मुकाबला रोचक होने वाला है। अब निर्णय इस बात पर निर्भर किया है कि इन प्रत्याषियों के माध्यम प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सोषल मीडिया पर प्रसारित संदेषों के अनुसार दूसरी जातियों का किस तरह और कितना सहयोग या उत्पीडन किया गया है।

-दूसरी जातियों में जबरदस्त नाराजगी

जिले की सामान्य सीट को जाति विषेष की सीट बनाए जाने को लेकर जिले में मतदाताओं में रोष स्पष्ट दिखाई दे रहा है। इसका सबसे ज्यादा नुकसान भाजपा को होने की आषंका इसलिए भी है कि इस सीट पर भाजपा की जीत को तय माना जा रहा है।

ऐसे में कथित तौर पर परम्परागत ब्राह्मण, राजपूत आदि बहुसंख्यक जातियां भी इस सीट पर टिकिट की प्रबल दावेदारी पर थीं। एक दावेदार ने बताया कि पार्टी के प्रदेष स्तरीय नेताओं को उनके प्रति नजरिया इतना हेय था कि वह दूसरी जातियों को इस सीट पर दावेदार मानते ही नहीं हैं।

कांग्रेस मंे इस बार आषा थी वह संभवतः ऐसा प्रत्याषी उतार दे जिसे भाजपा ने नजरअंदात कर रखा हो। उसने ऐसा किया भी, लेकिन वह उन जातियों को संतुष्ट नहीं कर पाई जो कि भाजपा की परम्परागत वोटबैंक थे। ऐसे में इस बार जालोर लोकसभा सीट की जीत उसकी झोली में होगी जो ष्षेष जातियों के मतदाताओं को उनकी सामाजिक सुरक्षा की जवाबदेही लेने का दावा कर सके।

भाजपा प्रत्याषी की एंटीइंकम्बेंसी और कांग्रेस के नए प्रयोग में किसकी फतह होती है यह 23 मई को पता चलेगा, लेकिन यह सत्य है कि इस बार जालोर लोकसभा चुनाव सिरोही विधानसभा, रानीवाडा, पथमेडा गोषाला, गोलासन नंदीषाला, अमराराम, गजापुरा जैसे कई फैक्टरों के साए में होगा।

-दोनों का नामांकन एक ही दिन
जालोर लोकसभा क्षेत्र में 29 अप्रेल को मतदान होना प्रस्तावित है। इसके लिए सोमवार को भाजपा प्रत्याषी एवं वर्तमान सांसद देवजी पटेल सोमवार सवेरे दस बजे जालोर जिला मुख्यालय के रावण चबूतरा मैदान से अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने जाएंगे। इसी तरह कांग्रेस प्रत्याषी रतन देवासी भी सोमवार को ही नामांकन दाखिल करने जाएंगे। वह जालोर के खेल मैदान से सवेरे दस बजे अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने निकलेंगे।