हिसार। हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना कस्बे के आजाद नगर में शुक्रवार को तीन बदमाशों ने एक फाइनेंसर के घर से 30 लाख रुपए नकदी और सोने के जेवरात की लूट को अंजाम दिया।
पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि घटना के समय फाइनेंसर सुनील कुमार के घर में उसकी पत्नी और बच्चा अकेले थे। स्कूटी पर सवार होकर तीन लुटेरे घर में घुसे और सुनील कर पत्नी को पिस्तौल की नोक पर बंधक बना कर लूटपाट को अंज़ाम दिया।
इस बीच सुनील घर पर पहुंच गया और उसने बाहर से घंटी बजाई तो लुटेरे उसे पिस्ताैल दिखाते हुए वहां से भाग निकले। सुनील ने स्कूटी पर लुटेरों पीछा किया और पुलिस को सूचना दे दी। लुटेरों ने लुटेरों की स्कूटी खराब हो गई तो इन्होंने एक मोटरसाईकल वाले को रोका और जबरन उससे मोटरसाईकल छीनने।
विरोध होने पर लुटेरों ने उसके हाथ पर गोली मार कर उसे जख्मी कर दिया और मोटरसाईकल पर सवार होकर भाग निकले। कुछ दूरी के बाद लोहाखेड़ा गांव कि निकट माेटरसाईकल भी बंद हो गई तो लुटेरे पैदल ही खेतों में भाग लिए।
तब तक पुलिस, गांववाले और फाइनेंसर ने लुटेरों को घेर लिया। खुद को घिरा हुआ देखकर एक लुटेरे ने खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि दो लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए लुटेरों की पहचान फतेहाबाद जिले के टोहाना निवासी पवन और दूसरे की जींद जिले के नरवाना कस्बे के अजय के रूप में हुई है। जबकि मृतक लुटेरा भी नरवाना का रहने वाला रोबिन है। फतेहाबाद के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर वारदात स्थल का निरीक्षण किया और वारदात की पूरी जानकारी ली। पुलिस ने लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।