इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा में डरा धमका कर शादी का दबाब बनाने वाले युवक की हत्या के आरोपी पिता पुत्री को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक नगर कपिल देव सिंह ने बताया कि फ्रैंडस कालौनी इलाके के अड्डा पाय मे 17 अप्रैल को हुए हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए पिता पुत्री को गिरफ्तार करने का दावा किया है। जिस शख्स की हत्या की गई, वह गिरफ्तार की गई लडकी से जबरदस्ती शादी करना चाहता था।
उन्होंने बताया कि थाना फ्रेण्डस कालोनी इटावा ग्राम अड्डा पाय में मकान के अन्दर से 17 अप्रैल को सोनेलाल की हत्या कर दी गई थी। इस मामले मे पुलिस ने पडताल करते हुए सर्वेश शाक्य और उसकी बेटी शिल्पी कुमारी को गिरफतार कर लिया गया है।
बताया गया है कि सर्वेश शाक्य अपनी पुत्री शिल्पी कुमारी के साथ कही जाने की फिराक में सुन्दरपुर रोड पर ईट भट्टा के पास खडे थे कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ मे हत्यारोपी सर्वेश शाक्य ने बताया कि सोने लाल पास में किराये पर रघुवर शाक्य के मकान में निवास करता था जो दोना पत्तल बनाने का कार्य करता था। वह उसकी बेटी को डरा- धमका कर शादी करने का दबाव बना रहा था। सोनेलाल पहले से शादीशुदा था तथा उसके दो बच्चे भी थे।
बार-बार समझाने पर सोने लाल नहीं माना तो उसने अपनी पुत्री के साथ मिलकर उसकी हत्या करने का षडयंत्र रचकर योजनाबद्ध तरीके से उसके सिर पर रॉड मारकर उसकी हत्या कर दी थी। दोनों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त राड को बरामद किया गया है।