औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया के अयाना क्षेत्र में किशोरी की मौत के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए उसके पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने शुक्रवार को बताया कि गत मंगलवार को अयाना क्षेत्र के ग्राम मुढ़ी हुलासराय निवासी वीरेन्द्र राठौर ने पुत्री किरन देवी (17) के गृहकलह के चलते फंदे से लटक कर आत्महत्या किए जाने की सूचना दी थी। ग्रामीणों द्वारा हत्या किए जाने की आशंका जताने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था जिसमें किशोरी की मौत का खुलासा गला दबाए जाने और दम घुटने से बताया गया।
उन्होंने बताया मृतक किशोरी के पिता वीरेन्द्र को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की गई तो उसने कबूल किया कि उसने ही किरन का तौलिया से मुंह दबाकर हत्या करने के बाद कुंदे से लटकाकर आत्महत्या का रूप दिया था।
उसने बताया कि उसकी पुत्री का पिछले दो सालों से एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। समझाने के बाद भी वह उससे पीछा नहीं छुड़ा रही थी। इधर घर में एक पुत्र और दो और पुत्रियां हैं। जिस कारण लोकलाज के चलते उसे यह कदम उठाना पड़ा।
उन्होंने बताया कि इस मामले में हत्यारोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल दिया गया है और मृतका का यूट्रस जांच के लिए भेजा गया है।
ट्रक की चपेट से बाइक सवार की मृत्यु, पत्नी घायल
औरैया जिले के बिधूना क्षेत्र में शुक्रवार को हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार व्यक्ति की मृत्यु हो गई जबकि उसकी पत्नी घायल हो गई। बेला इलाके के कुर्सी गांव निवासी राकेश बाथम (45) पत्नी गुड्डी देवी (40) को लेकर दवा लेने बाइक से बिधूना आ रहे थे। सहार मोड़ के पास तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए।
उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया,जहां चिकित्सकों ने राकेश को मृत घोषित कर दिया और उनकी पत्नी को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल काॅलेज सैंफई के लिए रेफर कर दिया गया है। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। इस सिलसिले में मामला दर्ज करा दिया गया है। पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है।
यह भी पढें
अजमेर : नसीराबाद शहर जीरो मोबिलिटी क्षेत्र, जाटिया व आसपास भी कर्फ्यू
अजमेर : एक दिन में 11 कोरोना संक्रमित केस, सैंपलिंग की तेज
फिरोजाबाद में लाॅकडाउन के बीच महिला का सड़क पर प्रसव
औरैया में पिता ही निकला पुत्री का हत्यारा, गढी सुसाइड की कहानी
सिरोही : बेकाबू इनोवा ने कार को मारी टक्कर, छह लोगों की मौत
फीस जमा नहीं होने पर स्कूल नहीं काटें किसी विद्यार्थी का नाम : गहलोत
पॉजिटिव मरीज को कोरोना पॉजिटिव वार्ड में किया शिफ्ट, सबगुरु न्यूज ने भी करवाया था ध्यानाकर्षण
आबूरोड शहर में कंटेन्मेंट और बफर जोन निर्धारित, इन इलाकों में कर्फ्यू
CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड के शेष पेपर एक से 15 जुलाई के बीच