चित्तौडगढ़। राजस्थान में चित्तौडगढ़ जिले के बस्सी थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार को एक बंद मकान में पिता एवं दो पुत्रों के शव बरामद किए।
पुलिस के अनुसार क्षेत्र के ग्राम मेघपुरा के एक मकान से बदबू आने पर ग्रामीणों ने इसी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मकान का दरवाजा तोड़ अंदर प्रवेश किया तो वहां पर मकान मालिक देवीलाल मांगीलाल प्रजापत (30) एवं उसके पुत्र सूरज (6) एवं धर्मेंद्र (4) के शव पड़े हुए थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बस्सी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भिजवाए।
पुलिस के अनुसार प्रारम्भिक जांच में शव तीन दिन पुराने है तथा तीनों की मौत जहर सेवन से हुई है। माना जा रहा है कि पिता ने पहले बच्चों को जहर दिया एवं बाद में खुद ने जहर खा लिया जिससे तीनों की मौत हो गई।
परिजनों एवं ग्रामीणों के अनुसार मृतक देवीलाल की पत्नी दो माह पूर्व किसी अन्य के साथ नाते चली गई थी जिससे वह अवसाद में था और इसी के चलते उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना के कारणों की जांच कर रही है।