इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा के भरथना क्षेत्र में एक युवती की हत्या के मामले में उसके पिता, मां भाई और चाचा को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने सोमवार को यहां बताया कि बंसियापुरा गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस में रविवार को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 18 वर्षीय पुत्री घर से कही चली गई है। इस सूचना पर पुलिस ने पड़ताल शुरू की। परिजनों ने अपने बयान बदल बदल कर दिए। युवती के घर से गायब होने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी।
उन्होंने बताया कि पूछताछ में पुलिस काे सूचना मिली कि युवती का गांव के ही एक लडके मेलजोल था जो परिजनों को पसन्द नहीं था। जिसके चलते परिवारीजन उसे खफा रहा करते थे। मरने वाली लडकी कक्षा पांच तक ही मात्र पढी हुई थी। युवती का शव उसके घर से करीब 300 मीटर की दूरी पर स्थित एक खेत से बरामद किया गया।
त्रिपाठी ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि युवती का एक भाई उपेंद्र, जो अपने आप को मोबाइल फोन पर बात करते हुए नवसृजित प्रयागराज जिले में होना बता रहा था उसी ने ही पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया। उन्होंने पहले युवती मार डाला उसके बाद उसके शव को उठाकर के एक खेत में ले जाकर के फेंक दिया। पुलिस को झूठी सूचना देकर के गुमराह करने का प्रयास किया।
इस मामले में पुलिस ने युवती के पिता लड़की के पिता सुरेश, भाई सत्येंद्र, भाई उपेंद्र, मां चंद्रेश और चाचा सुभाष को हत्या करने और पुलिस को गलत सूचना देने के मामले में धारा 147,302,201, और 120 बी में नामजद करके गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।