उदयपुर । विश्व की अग्रणी चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी फिएट क्रिसलर ऑटोमोबाइल्स (एफसीए) ने उदयपुर में आज अपने नये उत्पाद जीप कम्पास के विक्रय केन्द्र की शुरूआत की।
कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक केविन क्लिन ने बताया कि यह राजस्थान का चौथा तथा देश का 68वां केन्द्र हैं जहां जीप ब्रांड के साथ राज्य की शाही विरासत के माध्यम 75 वर्ष पुराना रिश्ता हैं। उन्होंने कहा कि नये आउटलेट के अलावा उत्तर प्रदेश में मेरठ, हिमाचल प्रदेश के सोलन, मध्यप्रदेश मे जबलपुर, मिजोरम इम्फाल एवं केरल कन्नूर में थ्री एस आउटलेट पहले से काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष के अंत तक देश में कंपनी के आउटलेट की संख्या सत्तर पार हो जायेगी। एफसीए इंडिया देश में अपनी शुरूआत से लेकर अब तक 27 हजार से अधिक जीप कम्पास एसयूवी बेच चुका है और दस हजार से ज्यादा यूनिट अंतर्राष्ट्रीय राईट हैण्ड ड्राइव बाजारों में एक्सपोर्ट कर चुका है। मेड इन इंडिया जीप कम्पास अब विश्व के 13 अन्तर्राष्ट्रीय राईट हैण्ड ड्राइव बाजारों में निर्यात किया जा रहा हैं।
इस अवसर पर संभागीय बिक्री केन्द्र नीधि कमल के प्रबंधक अमिताभ गुप्ता ने कहा कि जीप कम्पास टॉप मीडिया और ब्रांड टाइल्स से 35 अवार्डस के साथ देश का सबसे प्रतिष्ठित एमयूवी बन गया हैं। गौरतलब है कि एफसीए एक अंतर्राष्ट्रीय ग्रुप है। यह 40 देशों में स्थित कंपनियों के माध्यम से ऑटोमोटिव सेक्टर में औद्योगिक गतिविधियों में संलग्न हैं। लगभग 150 देशों में इसके उत्पादों की बिक्री होती हैं।