नयी दिल्ली । अमेच्योर खिलाड़ियों के लिए देश की पहली स्वतंत्र क्रिकेट लीग फेरिट क्रिकेट बैश (एफसीबी) ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश में अपना प्रारंभिक ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।
दिल्ली में पहला ट्रायल गुरूवार को करनैल सिंह स्टेडियम में हुआ जहां बड़ी संख्या में प्रतिभागियों का चयन किया गया। यहां 8 अप्रैल तक यह ट्रायल चलेगा और श्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। वहीं नोएडा में यह ट्रायल 5 से 7 अप्रैल तक जेबीएम ग्लोबल स्कूल, सेक्टर 132 में और लखनऊ में 7 अप्रैल को पार्थ रिपब्लिक स्कूल, लखनऊ-कानपुर हाईवे दरोगा खेड़ा में चलाया जाएगा और खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार इस ट्रायल को देखने पहुंचे और उन्होंने इस अनुभव पर कहा, “इन युवाओं के जज्बे को देखना हमारे लिए सुखद है। यह सफर तो अभी शुरू हुआ है और जल्द ही दुनिया भारत के इन नौसिखिया क्रिकेटरों की प्रतिभा से अवगत होगी। मैं इस मुहिम का हिस्सा बनकर गर्व महसूस करता हूं।”
एफसीबी ने ऐसे सभी प्रतिभागियों को संपूर्ण क्रिकेट किट उपलब्ध कराई, जो अपने साथ क्रिकेट गियर या किट लाने में असमर्थ थे। इन प्रतिभागियों का चयन जाने-माने रणजी खिलाड़ियों और प्रमाणित कोचों की जूरी ने किया। चयनित खिलाड़ियों को अगले राउंड (फेज 2 क्लिनिक्स) में प्रतिस्पर्धा करने का अवसर मिलेगा जहां से राज्य स्तरीय क्रिकेट टीमों में शामिल करने के लिए प्रतिभावान खिलाड़ियों को चुना जाएगा।
राज्य स्तरीय टीम में चयनित होने के बाद खिलाड़ियों को न सिर्फ किसी राष्ट्रीय स्टेडियम में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक प्लेटफॉर्म मिलेगा, बल्कि उन्हें प्रोफेशनलों और विशेषज्ञों से उपयुक्त प्रशिक्षण और कोचिंग भी दी जाएगी। मुथैया मुरलीधरन, क्रिस गेल, जहीर खान और प्रवीण कुमार जैसे दिग्गज क्रिकेटर इन खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करेंगे। इसके सभी मैचों का प्रमुख स्पोर्ट्स चैनल पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। विजेता टीम को ऑस्ट्रेलिया में स्थानीय क्लब टूर्नामेंट खेलने का मौका मिलेगा।