चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के राशमी क्षेत्र में एक कोराना संदिग्ध की मौत से क्षेत्र में भय व्याप्त हो गया है, जिले में अब तक एक भी कोरोना मरीज नहीं मिलने से उत्साहित जिला प्रशासन ने आगामी दिनों में बाजार खोलने के साथ कई अन्य गतिविधियों के सुचारु संचालन के लिए तैयारियां प्रारम्भ कर दीं लेकिन एक युवक की कल ही जिला अस्पताल में संदिग्ध मौत होने से क्षेत्र में भय व्याप्त हो गया है।
अधिकारिक सूत्रों के अनुसार अब तक एक भी कोरोना मरीज नहीं मिलने पर चित्तौड़गढ़ जिले को कोरोना के ग्रीन जोन में डाला गया है जिसके अनुसार यहां पर बीस अप्रेल के बाद शर्तों के साथ बाजार खोलने व औद्योगिक गतिविधियां प्रारम्भ करने के लिए जिला प्रशासन ने बैठकें प्रारम्भ कर दी है।
इधर, जिले के राशमी उपखंड क्षेत्र के ग्राम मुरोली निवासी तेईस वर्षीय नारायण अहीर को गुरूवार शाम सांस लेने में तकलीफ के चलते पहुंना के स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया जिसे चित्तौड़गढ़ रैफर किया गया लेकिन यहां उपचार से पूर्व ही उसकी मौत हो गई।
इस मामले में खंड स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी अनुसार मृतक का एक भाई गत दिनों ही महाराष्ट्र से यहां आया था और उसे सर्दी, जुकाम बुखार के चलते होम कोरोंटाईन किया हुआ है। ऐसे में इसकी मौत से क्षेत्रवासी सहित स्वास्थ्य विभाग में भी भय व्याप्त हो गया है।