Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
आराम से बुझाएं 9 मिनट बत्ती, ग्रिड रहेगी सुरक्षित : ऊर्जा मंत्रालय - Sabguru News
होम Breaking आराम से बुझाएं 9 मिनट बत्ती, ग्रिड रहेगी सुरक्षित : ऊर्जा मंत्रालय

आराम से बुझाएं 9 मिनट बत्ती, ग्रिड रहेगी सुरक्षित : ऊर्जा मंत्रालय

0
आराम से बुझाएं 9 मिनट बत्ती, ग्रिड रहेगी सुरक्षित : ऊर्जा मंत्रालय

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांच अप्रेल यानी रविवार रात नौ बजे बत्ती बुझाने के आह्वान के मद्देनजर ग्रिड फेल होने की आशंका को लेकर ऊर्जा मंत्रालय ने शनिवार को स्पष्ट किया कि भारतीय ऊर्जा ग्रिड मजबूत और स्थिर है।

मंत्रालय ने कहा कि आपूर्ति को पूरा करने और ग्रिड को संभालने के लिए और पर्याप्त व्यवस्था और प्रोटोकॉल मौजूद हैं। प्रधानमंत्री ने केवल नौ मिनट के लिए स्वैच्छिक बत्ती बुझाने का आह्वान किया है। घरों में कंप्यूटर, टीवी, पंखे, रेफ्रिजरेटर, एसी और स्ट्रीट लाइट जैसे उपकरण बंद करने का आह्वान नहीं किया गया है।

अस्पतालों, सार्वजनिक उपयोगिताओं, नगरपालिका सेवाओं, कार्यालयों, पुलिस स्टेशनों, विनिर्माण सुविधाएं जैसी आ‌वश्यक सेवायें जारी रहेंगी। आम लोगों की सुरक्षा को ध्यान में देखते हुए सभी स्थानीय संस्थाओं को स्ट्रीट लाइट को प्रयोग में रखने की सलाह दी गई है।

गौरतलब है कि मोदी ने लोगों से पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए स्वेच्छा से घरों की बत्ती बुझाने और दरवाजों एवं बालकनियों में दीया, मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट जलाने का आह्वान किया है।