नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए देश में लगे 21 दिन के लॉकडाउन के बीच शीर्ष भारतीय महिला खिलाड़ी अलग-अलग तरीके से खुद को व्यस्त रखे हुए हैं।
बैडमिंटन कोर्ट पर अपने स्मैश और ड्राप शॉट के जरिये खिलाड़ियों के छक्के छुड़ाने वाली सायना नेहवाल आजकल अपने घर में रह रही हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हुआ है जिसमें वह घर के आंगन में झाड़ू लगा रही हैं और कूड़ा-करकट घर से बाहर पहुंचा रही हैं।
भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज और झूलन गोस्वामी खुद को अपने घरों में सुरक्षित रखे हुए हैं। सिकंदराबाद में अपने घर में मिताली को पहले हफ्ते में कुछ परेशानी जरूर हुई लेकिन उन्होंने फिर खुद को अभ्यस्त कर लिया। मिताली सुबह उठकर घर की छत पर जाकर वर्कआउट करती हैं और उगते हुए सूर्य को देखती हैं। वह पौधों को पानी देती हैं और नेटफ्लिक्स पर अपनी पसंद का कार्यक्रम देखती हैं। शाम के समय वह अपने कार पार्किंग क्षेत्र में हल्का बल्लेबाजी अभ्यास करती हैं।
झूलन घर में वर्कआउट करने के अलावा संगीत सुनती हैं और फिल्में देखती हैं। इसके अलावा वह कुकिंग के अपने कौशल को भी बढ़ा रही हैं। वह लंच और डिनर बनाती हैं।
स्मृति मंधाना ऑनलाइन लूडो खेलती हैं, 10 घंटे की नींद लेती हैं, घर के कामों में हाथ बंटाती हैं और फिट रहने के लिए अपने ट्रेनर से लगातार टिप्स लेती रहती हैं।
ओलम्पिक कोटा हासिल कर चुकी महिला मुक्केबाज सिमरनजीत कौर लॉकडाउन में स्केचिंग कर रही हैं जबकि छह बार विश्व चैंपियन महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम रोजाना अपने घर में झाड़ू लगाकर सफाई करती हैं।
महिला मुक्केबाज लवलीना बोर्गोहेन और ज्योति गुलिया अपना समय किताबें पढ़ने में व्यतीत करती हैं। निशानेबाज अंजुम मुद्गिल इस समय में डांस स्टेप्स सीख रही हैं। युवा निशानेबाज मेहुली घोष अपनी बालकॉनी के गार्डन को सजा रही हैं। युवा गोल्फर अदिति अशोक अपनी खिड़की के बाहर दीवार से गुजर रही चीटियों का वीडियो बना रही हैं।