सना। यमन का एक नौका देश के पूर्वी तट से रडार से गायब हो गया। नौका पर कम से कम 55 लोग सवार थे। स्थानीय मीडिया की रविवार की रिपोर्ट के अनुसार नौका यमन के महराह बंदरगाह से सोकाट्रा द्वीप जा रहा था।
अधिकारियाें नें कहा कि नौका के लापता होने की सूचना मिलने के बाद हमने सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना के साथ संपर्क किया है और तलाश एंव बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है।
यमन पिछले कई वर्षों से राष्ट्रपति अब्दराबुह मंसूर हादी के नेतृत्व वाले सरकारी बलों और हाउती विद्रोहियों के बीच सशस्त्र संघर्ष में फंसा हुआ है। सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना मंसूर हादी के अनुरोध पर मार्च 2015 से हाउती विद्रोहियों के खिलाफ हवाई हमले कर रही है।