इस्लामाबाद। पाकिस्तान में सुरक्षा एवं संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने किसी भी सरकारी अधिकारी को बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र के विदेश जाने से रोकने के निर्देश दिए हैं तथा इसको लेकर आव्रजन कर्मचारियों को हाई अलर्ट पर रखा गया हैं।
एफआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार यह कदम शनिवार देर रात नेशनल असेंबली में प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान की प्रक्रिया के दौरान अध्यक्ष अशद कैसर के पद से इस्तीफा देने के मद्देनजर उठाया गया है।
उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट सुरक्षा बल को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है और विदेश यात्रा करने वाले यात्रियों की जांच तेज कर दी गई है। फआईए और हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें अलर्ट रहने और किसी भी सरकारी अधिकारी को बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र के देश छोड़ने से रोकने के निर्देश मिले हैं। रावलपिंडी के गैरीसन शहर में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
पाकिस्तान में इमरान खान सत्ता से बेदखल, शहबाज शरीफ नई पारी के लिए तैयार